राजनांदगांव

भव्य आतिशबाजी के बीच रावण दहन
25-Oct-2023 3:16 PM
भव्य आतिशबाजी के बीच रावण दहन

म्युनिसिपल हाईस्कूल में पवनदीप और अरूणिता ने बांधा समा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर।
बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश से जुड़े विजयादशमी पर्व पर मंगलवार को शहर के आधा दर्जन समितियों ने आकर्षक आतिशबाजी के साथ विशालकाय रावण पुतले का दहन किया। लंका फतह करने से पहले भगवान श्रीराम ने सीता हरण करने वाले रावण का वध किया था। परंपरागत रूप से शहर में भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रावण का पुतला जलाया गया। अहंकार का प्रतीक माने गए रावण पुतले का दहन को देखने के लिए शहरभर के ज्यादातर मैदानों में लोगों की खचाखच मौजूदगी रही। वहीं रावण दहन से पूर्व  समितियों द्वारा विविध आयोजन भी किए गए। तत्पश्चात कार्यक्रमों के अंत में रावण पुतले का दहन किया गया। स्टेट हाईस्कूल मैदान में राष्ट्रीय उत्सव समिति द्वारा रावण पुतले का दहन किया गया। 

म्युनिसिपल हाईस्कूल के मैदान में छत्तीसगढ़ जन महोत्सव समिति द्वारा रावण दहन के बाद गीत-संगीत से सजी एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें मशहूर पाश्र्व गायक-गायिका पवनदीप और अरूणिता की जोड़ी ने अपने सुमधुर आवाज से दर्शकों के बीच शमां बांधे रखा। म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का 16वां साल है। समिति के अध्यक्ष सौरभ कोठारी के मुताबिक कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी के साथ आकर्षक मनोरंजक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इधर कमला कॉलेज मैदान में भी राजा दिग्विजय दास दशहरा उत्सव समिति द्वारा विशालकाय रावण वध का कार्यक्रम किया गया।  23 साल से जारी रावण दहन कार्यक्रम की एक अलग पहचान बन चुकी है। समिति के अध्यक्ष रूबी गरचा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के कारण 10 बजे से पूर्व रावण दहन किया गया। वहीं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए गोदना द्वारा प्रस्तुति दी गई। इधर गौरीनगर में भी भव्य रूप से रावण दहन किया गया।  समिति के अध्यक्ष हफीज खान ने बताया कि परंपरागत रूप से रावण का पुतला जलाया गया।  वहीं भव्य आतिशबाजी भी की  गई।  

आतिशबाजी नजारे को मोबाईल के कैमरे में कैद

मंगलवार को दशहरा पर्व पर शहर के अलग-अलग स्थानों में भव्य आतिशबाजी और रावण पुतला दहन को लोगों ने अपने मोबाईल में कैद किया। लोगों ने आसमान में हुए आतिशबाजी को मोबाइल के माध्यम से लोगों ने फोटो खींचा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया। आयोजन स्थल पर उपस्थित लोगों ने आतिशबाजी और रावण पुतला दहन के नजारे को कुर्सी से उठकर और चेयर के ऊपर चढक़र आतिशबाजी और अन्य आयोजनों को मोबाइल में कैद करते नजर आए। 


अन्य पोस्ट