राजनांदगांव

चाकू के साथ युवक पकड़ाया
25-Oct-2023 2:59 PM
चाकू के साथ  युवक पकड़ाया

राजनांदगांव, 25 अक्टूबर। एक आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त कर  धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत  गिरफ्तार किया गया। साथ ही  एक आदतन आरोपी के कब्जे से 31 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर 23 अक्टूबर को  मुखबिर से सूचना मिली कि ऋषभ केमे 23 साल निवासी रामनगर वार्ड नं. 30 द्वारा राम नगर साहू किराना दुकान के पास चाकू लहराते आम लोगों को डरा-धमका रहा है।

  मौके पर पुलिस स्टाफ  भेजकर घेराबंदी कर आरोपी से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ  आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर अपराध कायम किया गया।

इसी तरह 22 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुराना बस स्टैण्ड यात्री प्रतिक्षालय के सामने राजनांदगांव आम स्थान में रेड कार्रवाई कर आरोपी गणेश उर्फ गोलू राजपूत 34 वर्ष निवासी कृष्णा टाकिज के पास के कब्जे से 31 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ  पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आबकारी एक्ट के तहत कायम किया गया।


अन्य पोस्ट