राजनांदगांव

गरबा पंडालों में पहुंचे रमन
23-Oct-2023 3:37 PM
गरबा पंडालों में पहुंचे रमन

राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। भाजपा के  राष्ट्रीय नेता व स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह अपने चुनावी दौरे में शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित गरबा पंडालों में शिरकत की। गरबा में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान नागरिकों,  माता-बहनों को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. रमन सिंह सबसे पहले  नंदई में आयोजित गरबा कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। तत्पश्चात जीई रोड़ स्थित कच्छ गुर्जर समाज के आयोजन में पहुंचे।  इस दौरान में समाज के लोगों से मुलाकात की तथा दुर्गा पूजा की बधाई दी। इसके बाद  रेवाडीह स्थित एक होटल में आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल हुए।  तत्पश्चात् डॉ. सिंह रायल किड्स स्कूल लालबाग पहुंचे।  इसके बाद अन्य आयोजनों में पहुंचे। इधर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह जलाराम मंदिर में आयोजित गरबा पंडाल में भी पहुंचे। गरबा कार्यक्रम का श्री सिंह ने लुत्फ  उठाया।


अन्य पोस्ट