राजनांदगांव

80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग 441 मतदाता करेंगे होम वोटिंग
23-Oct-2023 3:32 PM
80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग 441 मतदाता करेंगे होम वोटिंग

राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।  भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग योग्यजन मतदाताओं को होम वोटिंग के लिए चिन्हांकित किया गया है। जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग कुल 441 मतदाता होम वोटिंग करेंगे। डोंगरगढ़ विधानसभा में 115, राजनांदगांव विधानसभा में 149, डोंगरगांव विधानसभा में 97 तथा खुज्जी विधानसभा में 80 योग्यजन मतदाताओं को चिन्हांकित  किया गया है। जिनके द्वारा होम वोटिंग किया जाएगा। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट