राजनांदगांव

अक्षय हत्याकांड के दो नाबालिग समेत 10 गिरफ्तार
23-Oct-2023 3:03 PM
अक्षय हत्याकांड के दो नाबालिग समेत 10 गिरफ्तार

3 पूर्व में और फरार 7 आरोपी भी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 अक्टूबर। नवरात्र पर्व के बीच धर्मनगरी डोंगरगढ़ के रेल्वे स्टेशन के पास इडली दुकान में जूठा प्लेट फेंकने की बात को लेकर हुए विवाद और हत्या के मामले में डोंगरगढ़ पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने फरार एक नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो घटना के समय से फरार चल रहे थे।

 उक्त मामले में पूर्व में दो अन्य आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 4 चाकू और एक ईंट का टुकड़ा बरामद किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर की सुबह करीब 7.50 बजे डोंगरगढ़ क रेल्वे स्टेशन रोड अन्ना इडली दुकान में आरोपीगण एवं आहत सोहेल रजक के बीच इडली खाने के विवाद पर लड़ाई-झगड़ा होने पर आहत सोहेल अपने साथी मृतक अक्षय लारोकर के साथ था। जिनसे विवाद बढक़र मारपीट व लड़ाई-झगड़ा में तब्दील हो गया।  आरोपी एक राय होकर मृतक एवं आहत को धारदार एवं एवं हाथ-मुक्का व ईंट  से मारपीट कर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिए। पुलिस ने ऋषभ लारोकर की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी भरत बरेठ के नेतृत्व में प्रभारी सायबर सेल द्वारिका प्रसाद लाउत्रे अपनी टीम एवं थाना डोंगरगढ़ स्टाफ  के साथ लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।

विवेचना के दौरान 20 अक्टूबर को आरोपी  राबिन साईमन, शेख आलम एवं एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था, जो ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल में निरूद्ध है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश किया जा रहा था, जिसे 22 अक्टूबर को फरार अन्य आरोपी  कौशलेन्द्र उर्फ कस्तु, पोषण रामटेके उर्फ  गगन रामटेके उर्फ गगन मेश्राम, निखिल  रामटेके, मो. सोहेल सोलंकी उर्फ राजा उर्फ सोहेल मिर्जा, शशांक उके व भास्कर खान सभी निवासी राजनांदगांव एवं  एक नाबालिग से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया,  जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिन्हें न्यायालय द्वारा ज्यु. रिमांड पर जेल भेजा है।


अन्य पोस्ट