राजनांदगांव

नांदगांव से विस से आधा दर्जन का नामांकन निरस्त
22-Oct-2023 4:40 PM
नांदगांव से विस से आधा दर्जन का नामांकन निरस्त

राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 81 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की शनिवार को संवीक्षा की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में विधानसभा क्षेत्र क्र. 74 - डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) से अमरीश टांडिया, यीशू दास चांदने एवं राजेश श्यामकर का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव से शमसुल आलम, गोजूपाल, अजय कोटडिय़ा, आदिल कैलाश, गोपेश शर्मा, राजेश कुमार देशमुख का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया।

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद विधानसभावार विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या अब डोंगरगढ़ से 13 अभ्यर्थी, राजनांदगांव से 35 अभ्यर्थी,  डोंगरगांव से 15 अभ्यर्थी तथा खुज्जी से 10 अभ्यर्थी है। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि कल 23 अक्टूबर  है। 23 अक्टूबर  को प्रतीक चिन्हों का आबंटन भी किया जाएगा। मतदान मंगलवार 7 नवंबर 2023 को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को किया जाएगा।


अन्य पोस्ट