राजनांदगांव

मुग्धा और ललिता व्यय प्रेक्षक नियुक्त
22-Oct-2023 2:44 PM
मुग्धा और ललिता व्यय प्रेक्षक नियुक्त

राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) एवं विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव के लिए आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे एवं विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव एवं विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी के लिए आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।  विस क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) एवं विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे से सुबह 10 से 11 बजे तक न्यू सर्किट हाऊस राजनांदगांव में आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं। व्यय प्रेक्षक आईआरएस मुग्धा किरण सरदेशपाण्डे का मोबाईल नंबर 75870-16542 है। इसी तरह विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव एवं विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी से सुबह 10 से 11 बजे तक न्यू सर्किट हाऊस राजनांदगांव में आम नागरिक व्यक्तिगत तौर से मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात रख सकते हैं।

 व्यय प्रेक्षक आईआरएस डॉ. ललिता कुमारी का मोबाईल नंबर 75870-16544 है।


अन्य पोस्ट