राजनांदगांव

भाजपा कार्यकताओं ने तारम को दी श्रद्धांजलि
22-Oct-2023 2:29 PM
भाजपा कार्यकताओं ने तारम को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 अक्टूबर। पूर्व विधायक व खुज्जी विधानसभा प्रभारी कोमल जंघेल ने खुज्जी विधानसभा में संचालक के रूप में कुमरदा और छुरिया भाजपा मंडल की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने चुनाव की तैयारी के संबंध में चर्चा करते आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई। साथ ही भारतीय जनता पार्टी मोहला-मानपुर-अं. चौकी  के सदस्य स्व. बिरझूराम तारम के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान विधानसभा प्रभारी कोमल जंघेल, विधायक प्रत्याशी गीता साहू,  किसान मोर्चा अध्यक्ष हिरेंद साहू, कैलाश शर्मा, बोधन साहू, हिरेंदे देवांगन, अनिरुद्ध चंद्राकर, नुनकरण भुआर्य, एकांत चंद्राकर, मुकेश साहू, दीनदयाल साहू, किसुन साहू, राजवंतीन यादव, ठाकुरराम यादव, भूपेन्द्र नायक, भारती देवांगन, दिग्विजय मिश्रा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट