राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के युवक की हत्या के आरोपियों ने किया समर्पण
22-Oct-2023 1:15 PM
डोंगरगढ़ के युवक की हत्या के आरोपियों ने किया समर्पण

परिजनों ने किया पुलिस के हवाले
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अक्टूबर।
डोंगरगढ़ के रेल्वे स्टेशन परिसर के पास इडली-दोसा के दुकान में एक युवक की हत्या में शामिल आरोपियों ने बीती रात को राजनांदगांव में पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया।  आरोपियों के परिजनों ने समर्पण को लेकर पहल की। पुलिस के हवाले करते परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।

इडली-दोसा के दुकान में  बीते गुरुवार की सुबह डोंगरगढ़ के युवक अक्षय लारोकर पर राजनांदगांव के कुछ युवकों ने सामूहिक रूप से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान भीड़ में शामिल किसी एक युवक ने चाकू से अक्षय को गोद डाला। गंभीर हालत में उसे डोंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वारदात में एक युवक बुरी तरह घायल है, जिसका उपचार चल रहा है। इधर नवरात्र पर्व में हुए इस खूनी वारदात में शामिल युवकों में एक को पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया था। अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।

पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत शेख आलम, निखिल रामटेके, कस्तु एवं तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया। पुलिस के दबाव के अलावा परिजनों की सलाह के चलते आरोपियों ने सरेंडर करने का रास्ता चुना। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी हथियारों से लैस थे। डोंगरगढ़ में नवरात्र मेले में भी आरोपियों को हथियारों के साथ चहल-कदमी करते देखा गया था।  सरेंडर करने वाले आरोपियों से पुलिस वारदात को लेकर जानकारी ले रही है। अगले एक-दो दिन में आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट