राजनांदगांव

भर्रेगांव पंचायत सचिव को हटाया गया, जपं कार्यालय नांदगांव में संलग्न
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अक्टूबर। जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्रेगांव में पदस्थ सचिव विनीता सिन्हा को जनपद पंचायत कार्यालय राजनांदगांव में संलग्न किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सी-विजिल एप पर नितेश शर्मा ने ग्राम पंचायत भर्रेगांव में पदस्थ सचिव विनीता सिन्हा द्वारा ग्रामीण आवास योजना के लिए गांव की एक अपात्र महिला अनुसूईया चन्द्राकर को योजना का लाभ दिए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया है कि आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामवासियों द्वारा निर्वाचन का बहिष्कार किया जाएगा।
इस शिकायत की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनंादगांव से कराई गई। सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पंचायत भर्रेगांव की सचिव विनीता सिन्हा द्वारा अपात्र महिला अनुसुईया चन्द्राकर को ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया जाना तथा कार्य के प्रति उदासीनता बरतना पाया गया। शिकायत प्रमाणित पाये जाने पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने ग्राम पंचायत भर्रेगांव सचिव विनीता सिन्हा को जनपद पंचायत कार्यालय राजनांदगांव में संलग्न कर दिया है। सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत पार्रीकला के सचिव एन. प्रसाद शर्मा को ग्राम पंचायत भर्रेगांव के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।