राजनांदगांव

अवैध शराब परिवहन और नगदी जब्ती की कार्रवाई
20-Oct-2023 3:19 PM
अवैध शराब परिवहन और  नगदी जब्ती की कार्रवाई

अब तक 50 लाख के शराब एवं 104 वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में लगातार अवैध शराब परिवहन एवं नगदी राशि सहित अन्य अवैध वस्तुओं की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अंतर्राज्यीय सीमा पर कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने अवैध शराब परिवहन, मादक पदार्थों एवं नगदी सहित अन्य अवैध वस्तुओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में अब तक पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते 1 जनवरी 2023 से 17 अक्टूबर 2023 तक 1639 शराब प्रकरणों में 50 लाख 78 हजार 62 रूपए मूल्य के 12010.78 लीटर शराब एवं 104 वाहनों को जब्त की गई है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अवैध शराब परिवहन, नगदी राशि एवं अन्य वस्तुओं पर निगरानी के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) एवं उडऩदस्ता दल (एफएसटी) दल द्वारा हाल ही में छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन सहित साड़ी कपड़ा से भरे 107 बंडल को जब्त किया गया। वहीं कल रात को बागनदी चेक पोस्ट में 12 बोतल अवैध शराब जब्ती की गई। 

डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल ने बताया कि जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते 9 से 17 अक्टूबर तक 42 शराब प्रकरणों में 1 लाख 5 हजार 633 रूपए मूल्य के 223.91 लीटर शराब एवं 27 वाहनों को जब्त किया गया है। इसके साथ ही स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) कल्लूबंजारी द्वारा एक बस एवं 34 लाख मूल्य के 107 साड़ी बंडल तथा स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) बागनदी द्वारा 1 बस, 12 बोतल शराब जब्त कर कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर अवैध शराब परिहवन एवं नगदी को रोकने जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिले के चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है। संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है। 
 


अन्य पोस्ट