राजनांदगांव

राजनीतिक समर्थन जुटाने गिरीश उतरे सडक़ों में
20-Oct-2023 1:35 PM
राजनीतिक समर्थन जुटाने गिरीश उतरे सडक़ों में

नांदगांव शहर के तंग गलियों से लेकर व्यापारिक रास्तों के कारोबारियों से मांगा समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर।
राजनांदगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन का चुनावी प्रचार जोर पकडऩे लगा है। शुक्रवार को देवांगन ने राजनांदगांव शहर के सडक़ों में उतरकर व्यापारिक जगत से समर्थन देने की गुजारिश की। चौक-चौराहों में स्थित दुकानों और ठेले-खोमचों के व्यापारियों और  दवा विक्रेताओं से प्रत्यक्ष तौर पर अपने पक्ष में मदद  करने का आग्रह किया। 

स्थानीय गुरूद्वारा रोड से लेकर  मानव मंदिर चौक तक स्थित अलग-अलग व्यापारियों के दुकानों में पहुंचकर देवांगन ने कांग्रेस को मदद करने की गुहार लगाई। व्यापारियों ने भी उन्हें भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया। झंडा-बैनर और गाजे-बाजे के साथ प्रचार में निकले गिरीश ने भूपेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। व्यापारियों ने प्रत्याशी के साथ फोटो भी खिंचवाई। 

राजनीतिक तौर पर राजनांदगांव की सीट बेहद हाई-प्रोफाईल है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ ताल ठोक रहे गिरीश देवांगन को चुनावी प्रचार में ताकत लगानी पड़ रही है। भाजपा देवांगन को बाहरी प्रत्याशी बताकर स्थानीय मतदाताओं से सहानुभूति वोट बंटोरने की तैयारी में है।  बताया जा रहा है कि अप्रत्यक्ष तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। 

सियासी हल्के में एक तरह से इस मुकाबले को भूपेश बनाम रमन के द्वंद से जोडक़र देखा रहा है। आज प्रचार में पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, कुलबीर छाबड़ा, अमित चंद्रवंशी, मामराज अग्रवाल, मेहुल मारू, सुनीता फडऩवीस, शकील रिजवी, पिंटू खान, राजेश चौहान, मन्ना यादव, प्रभात गुप्ता, संतोष पिल्ले, जितेन्द्र मुदलियार, भोला यादव, अब्बास खान, हरिनारायण धकेता, सूर्यकांत जैन, माया शर्मा, अशोक फडऩवीस, अब्दुल कलाम, दीपक सोनी समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट