राजनांदगांव

पंचमी पर जयकारा के साथ मां का विशेष श्रृंगार
19-Oct-2023 4:02 PM
पंचमी पर जयकारा के साथ मां का विशेष श्रृंगार

दिनभर भक्तों का रेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र पर्व  के पंचमी अवसर पर मां दुर्गा का विशेष श्रृंगार के साथ मंदिरों में दिनभर आराधना का दौर बना रहा। सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पंचमी अवसर पर माता के दर्शन के लिए मंदिरों व देवालयों में उमड़ी रही। श्रद्धालुओं द्वारा सुबह माता के जयकारा लगाते दर्शन किए। वहीं श्रद्धालु नवरात्र पर्व पर अपनी इच्छा शक्ति के चलते मां दुर्गा का उपवास कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने माता की आराधना में लीन नजर आए।

नवरात्र के प्रारंभ होते ही मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं में मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने रोजाना माता के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना करने लगे हैं।

नवरात्रि पर्व के पंचमी अवसर पर धर्मनगरी डोंगरगढ़ के पहाड़ी स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने शहर समेत जिले व अन्य राज्यों से पहुंचने वाले भक्तों का तांता भी लगा रहा। इधर डोंगरगढ़ मंदिर पहुंचने लोग ट्रेनों, बाइक, कार, बस समेत पैदल चलकर माता के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचने लगे हैं। श्रद्धालुओं के ट्रेनों में सफर कर डोंगरगढ़ पहुंचने से स्टेशनों व ट्रेनों में चहल-पहल बढ़ गई। श्रद्धालुओं का रेला धर्मनगरी डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर की ओर बढऩे से पदयात्री मार्ग जयकारों से गंूजने लगा है।

 गुरुवार को पंचमी पर्व को लेकर मंदिर समिति व प्रतिमा पंडाल के पदाधिकारी भी माता के श्रृंगार व पूजा-अर्चना में जुटे रहे। इसके अलावा पूजा पंडालों में पंचमी के अवसर पर विविध आयोजन को लेकर भी तैयारियां की जा रही है।

नवरात्र पर्व पर रोजाना श्रद्धालु भक्त मातारानी की सेवा, भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित मां कालीमाई मंदिर, सोनारपारा स्थित मां शीतला मंदिर, दिग्विजय कॉलेज स्थित दुर्गा मंदिर, बर्फानी आश्रम स्थित मां पाताल भैरवी मंदिरों समेत अन्य मंदिरों में भक्तों का रेला मां के दर्शन के लिए उमड़ रहा है।

वहीं मंदिर समिति के पदाधिकारी भी पंचमी अवसर पर श्रद्धालुओं के बढऩे की आशंका को लेकर व्यवस्था में जुटे हुए थे। पंचमी पर्व पर श्रद्धालु मंदिरों व पूजा पंडालों में पहुंचकर माता के श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित कर अपनी मनोकामनाओं के लिए पूजा-अर्चना की। इसके अलावा शहर के कुछ स्थानों में गरबा नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा है, जहां युवक-युवतियां पहुंचकर गरबा नृत्य का आनंद भी उठा रहे हैं। वहीं जोत जंवारा स्थापित स्थानों में सुबह-शाम जसगीत का आयोजन होने से वहां का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़

नवरात्र पर्व के चलते जहां सडक़ों में पदयात्रियों का जत्था नजर आ रहा है। वहीं बसों और ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या बढऩे से लोगों को हलाकान होना पड़ा रहा है। इसके अलावा रोजाना आवागमन करने वाले यात्री भी पर्व के चलते भीड़ बढऩे से धक्का-मुक्की के बीच सफर करने मजबूर हैं। शारदीय नवरात्र पर्व में रेल्वे विभाग ने भी डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थियों के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज देने से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में डोंगरगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों को भी भीड़भाड़ वातावरण में हलाकान होना पड़ रहा है।

भक्तों से खचाखच भरे रहे मंदिर

नवरात्र पर्व के प्रारंभ होते श्रद्धालुओं का मंदिरों की ओर रूख करने से मंदिरों में रौनक बढ़ गई है। सुबह व शाम के समय माता की आरती में शामिल होने भक्तगण परिजनों के साथ मंदिरों में आरती में शामिल हो रहे हैं। वहीं मंदिरों व पंडालों को आकर्षक विद्युत लाईटों से सजाने से उसकी रौनक भी बढ़ गई है। पंचमी के दिन सुबह से भक्तों का रेला माता के दरबार में लगा रहा।


अन्य पोस्ट