राजनांदगांव

नंबर प्लेट पर पद व प्रेशर हार्न पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई अभियान के अंतर्गत वाहनों के नंबर प्लेट में पद नाम लिखे होने पर कार्रवाई की। साथ ही प्रेशर हार्न लगे वाहनों पर भी कार्रवाई कर रही है। इस तरह 16 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में 17 व 18 अक्टूबर को चारपहिया व दुपहिया वाहन कुल 16 वाहन के चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई कर 4800 रुपए समन शुल्क राशि लिया गया। 2 चार पहिया वाहन के चालकों द्वारा नंबर प्लेट में महा सचिव व अन्य पद नाम लिखा होना पाया गया। वहीं 3 वाहन चालकों द्वारा प्रेशर हार्न लगाकर तेज ध्वनि से बजाते पाए जाने पर वाहन से प्रेशर हार्न को निकालकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया एवं 11 वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करते नहीं पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई किया गया।
आगे भी चुनाव आचार संहिता के पालन में कार्रवाई जारी रहेगी।