राजनांदगांव

ईवीएम एवं वीवीपैड मशीनों के प्रथम चरण का रेंडोमाइजेशन
19-Oct-2023 3:02 PM
ईवीएम एवं वीवीपैड मशीनों के  प्रथम चरण का रेंडोमाइजेशन

कलेक्टर ने प्रक्रिया की दी जानकारी

राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाले ईव्हीएम एवं वीवीपैड मशीनों के प्रथम चरण का रेंडोमाइजेशन बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से तीन बार रेंडोमाइजेशन कर अंतिम रूप दिया गया। रेंडोमाइजेशन हो जाने के उपरांत मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाले ईव्हीएम एवं वीवीपैड मशीन जिला निर्वाचन कार्यालय से रिटर्निंग ऑफिसर के नियंत्रण एवं निगरानी में रखा जाएगा। रेंडोमाइजेशन मोहला मानपुर विधानसभा के कुल 237 मतदान केंद्रों के अतिरिक्त बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट का 20 -20 प्रतिशत एवं वीवीपैड का 30 प्रतिशत रिजर्व रखने के साथ किया गया है।


अन्य पोस्ट