राजनांदगांव

मापदंड के अनुसार हो काम, डामर और गिट्टी मिक्सिंग की करें जांच
19-Oct-2023 2:55 PM
मापदंड के अनुसार हो काम, डामर और गिट्टी मिक्सिंग की करें जांच

 आयुक्त ने अधूरे डामरीकरण कार्य का किया निरीक्षण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न सडक़ों में डामरीकरण कराया जा रहा है। बारिश के कारण कुछ सडक़ों का डामरीकरण रूक गया था, जिसे बारिश पश्चात डामरीकरण कर पूर्ण किया जा रहा है। डामरीकरण कार्य का नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निरीक्षण कर मापदंड के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता शहर के गुजराती कालोनी, मोहारा, आशा नगर आदि क्षेत्रों में चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण कर कार्यपालन अभियंता को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डामरीकरण के दौरान सही तरीके से रोलिंग, डामरीकरण के पूर्व संबंधित क्षेत्र से गाडिय़ां हटाने, क्षेत्रवासियों से डामरीकरण में सहयोग करने अपील व क्षेत्र के पाईप लाईन की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने मोहारा में डामरीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान कहा कि निर्धारित मिक्स डिजाईन के अनुसार डामरीकरण हो, सभी उप अभियंता डामरीकरण के दौरान अपने-अपने प्रभारित वार्ड में उपस्थित रहे। इसके अलावा डामर प्लांट में मेट एवं उप अभियंता डामर की मात्रा, गिट्टी मिक्सिंग की जांच करें। तत्पश्चात डामरीकरण कराएं। उन्होंने कहा कि डामरीकरण के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए एक-एक तरफ डामरीकरण कराएं। उन्होंने सभी तकनीकी अधिकारी को गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने की बात कही। 

निरीक्षण की कड़ी में आयुक्त गुप्ता पुराना बस स्टैंड में चल रहे सीमेटींकरण कार्य का निरीक्षण कर कहा कि सीमेंटीकरण करने के पूर्व गड्ढे भरा जाए, एक-एक हिस्से में सीमेंटीकरण करें, ताकि बसें खड़ी होने में परेशानी न हो, सीमेंटीकरण कार्य गुणवत्ता के साथ अतिशीघ्र पूर्ण करें। इसके लिए कर्मचारी की संख्या बढ़ाएं। जिससे कार्य मे तेजी आए। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता अनुप पाण्डे व तिलक राज ध्रुव सहित ठेकेदार उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट