राजनांदगांव

24 को पवनदीप और अरूणीता के गूंजेंगे स्वर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति राजनांदगांव की गत् दिनों आगामी विजयादशमी महोत्सव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 24 अक्टूबर को संस्था द्वारा लगातार 16वें वर्ष में भी विजयादशमी महोत्सव को म्युनिसिपल स्कूल मैदान में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ जनमहोत्सव समिति के सदस्यों ने पिछले अनुभवों के आधार पर विजयादशमी महोत्सव को और बेहतर बनाने अपने सुझाव दिया।
अध्यक्ष सौरभ कोठारी ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम देने मुंबई से इंडियन आईडल 12 के विजेता एवं मशहूर पाश्र्व गायक पवनदीप राजन एवं उपविजेता अरूणीता कांजीलाल एवं उनकी टीम आ रही है। वे अपने मधुर गीतों से संस्कारधानी के संगीत प्रेमी बंधुओ को मुग्ध करेंगे। साथ ही इंडियन आईडल के चर्चित प्रतिभागी होने के कारण टेलीविजन के माध्यम से देश प्रत्येक घरों में देखे व सुने जाते रहे हैं।
संस्कारधानी के निवासियों के लिए विशेष रूप से आतिशबाजी का बेहतरीन नजारा प्रस्तुत करने की तैयारी समिति कर रही है। दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले मुंबई के आतिशबाजो की टीम इस वर्ष बेहतरीन नयनाभिराम, रोमांचक आकाशीय आतिशबाजी करेंगे। विजयादशमी महोत्सव का विशेष आकर्षण लगभग 61 फीट का आकर्षक रावण तैयार किया जा रहा है। समिति के सदस्य लगातार विजयादशमी को और बेहतर बनाने में लगे हैं। समिति द्वारा दर्शकों की सुविधा के लिए प्रतिवर्षानुसार आमंत्रण पत्र व नि:शुल्क पास वितरित किए जाएंगे। इस वर्ष कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते पास में गेट नंबर अंकित किए जाएंगे। फैमिली पास में परिवार के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा।