राजनांदगांव

अफसर निभाएं अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी - कलेक्टर
19-Oct-2023 2:43 PM
अफसर निभाएं अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी - कलेक्टर

कलेक्टर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने मंगलवार को सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुगम संचालन के लिए प्रथम चरण अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिले के सभी विकासखंडों में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 को सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही संगवारी मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त महिला पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1, दिव्यांग मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1, युवा मतदान केन्द्र के नियुक्त पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी-1 को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदान दल में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकार-1 गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए यह जरूरी है कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनें एवं अमल में लाएं। 

उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने कहा। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को कहा कि मतदान कराने में होनी वाली समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में अच्छे से जानकारी दें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में उत्साहपूर्वक भाग लेने कहा।


अन्य पोस्ट