राजनांदगांव

सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी पकड़ाया
19-Oct-2023 2:42 PM
सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अक्टूबर।
सट्टा लिखने वाले आदतन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से एक नग सट्टा-पट्टी, नगदी रकम जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना गंडई द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। 

इसी क्रम में 18 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति डिहवार चौक पंडरिया गंडई के पास अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करने की नियत से अंकों पर रुपए-पैसों का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है। सूचना पर थाना गंडई से टीम तैयार कर मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। घटनास्थल डिहवार चौक पंडरिया गंडई के पास आकाश रजक 23 साल निवासी वार्ड क्र. 3 डिहवार चौक पंडरिया को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया। 

आरोपी की तलाशी पर उसके पास से एक नग सट्टा-पट्टी, 01 नग डाट पेन एवं नगदी 965 रुपए मिला, जिसे जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत् कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ के आधार पर थाना क्षेत्र में सट्टा-पट्टी लिखने व खेलने वाले अन्य लोगों पर भी पृथक से कार्रवाई करने विवेचना की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट