राजनांदगांव

झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप
18-Oct-2023 3:07 PM
झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप

शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर।
शहर के गौरीनगर स्थित झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एक चार साल के मासूम का गलत तरीके से इलाज करने के मामले में जांच के बाद पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के अधीन चिखली पुलिस चौकी ने मासूम की मां की शिकायत के बाद चिकित्सक के दस्तावेजों की जांच की। चिकित्सक द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक  करीब सालभर पहले पिंकी बडग़े नामक महिला अपने 4 साल के बच्चे दीक्षांत बडग़े को कान में दर्द होने की शिकायत के बाद उपचार के लिए गौरीनगर स्थित डॉ. संतोष यादव के क्लीनिक ले गई। डॉ. यादव ने मासूम के दाहिने कमर में इंजेक्शन लगाया और 15-20 दिनों बाद अचानक मासूम के दाहिने पैर में लचक आ गया। जिससे उसे चलने-फिरने में दिक्कतें होने लगी। इसके बाद बच्चे को लेकर स्थानीय चिकित्सकों के अलावा भिलाई में भी उपचार कराया गया। महिला ने गलत उपचार करने के मामले में चिखली पुलिस से 15 अप्रैल 2023 को शिकायत की। 

जांच हेतु पुलिस ने चिकित्सक के दस्तावेज की प्रमाणिकता की जांच की। चिकित्सक ने जांच में बयान में काउंसिल ऑफ आरएमपी भोपाल द्वारा 1995 के प्रमाण पत्र को प्रस्तुत किया। उक्त प्रमाण पत्र की जांच में पाया गया कि वह मान्य नहीं है। पुलिस ने आखिरकार जांच के बाद छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 एवं छग राज्य उपाचर्या गृह एवं रोगोपचार संबंधी स्थापनाएं अनुज्ञापन अधिनियम 2010 की धारा 4 एवं 12 का घटना घटित होना पाया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। 

 


अन्य पोस्ट