राजनांदगांव

बेचने की फिराक में पहुंचा था मोहगांव थाना क्षेत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। बिलासपुर जिले के शातिर बाईक चोर गिरोह को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार कर केसीजी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 2 नग मोटर साइकिल जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहगांव पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में विशेष नजर रखी जा रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम मगरकुंड के आसपास दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल से घूम रहे हैं और बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर मोहगांव थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक टीम तैयार कर मगरकुंड के लिए रवाना कि गया। गांव के तालाब पास 2 व्यक्ति बिलासपुर पासिंग मोटर साइकिल में मिले। जिनका नाम पूछने पर अपना नाम अनुराग गढेवाल व धनराज गढ़ेवाल निवासी बिलासपुर बताया, जिन्हें उक्त वाहन के संबंध मे दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया, जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया और गोलमोल जवाब देते रहे। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बिलासपुर के थाना कोटा एवं तखतपुर क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किए तथा अपने पूर्व परिचित होने से मोहगांव क्षेत्र में चोरी के मोटर साइकिल को बिक्री करने की फिराक में थे। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के मोटर साइकिल होने के आधार पर दोनों मोटर साइकिल को जब्त किया जाकर दोनों आरोपियों अनुराग पिता अजय गढेवाल और धनराज गढ़ेवाल गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।