राजनांदगांव

क्रिकेट का चयन प्रक्रिया आज
17-Oct-2023 3:19 PM
क्रिकेट का चयन प्रक्रिया आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा कल 18 अक्टूबर को दिग्विजय स्टेडियम में चयन प्रक्रिया (अंडर-16) का आयोजन रखा गया है। चयन प्रक्रिया सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ होगी। अंडर-16 वर्ग के लिए कट ऑफ डेट 1 सितम्बर 2008 रहेगी, जिन खिलाडिय़ों का जन्म 31 अगस्त 2010 तक हुआ है तथा जिन खिलाडिय़ों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हुआ है, वे ही इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने पात्र हैं। जिन खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। वे सुबह 10 से 1 बजे व शाम 4 से 5 बजे के बीच आवश्यक दस्तावेज के साथ दिग्विजय स्टेडिय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। खिलाडिय़ों का चयन एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि उक्त चयन प्रक्रिया से चयनित खिलाडिय़ों का सघन प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। शिविर में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन कर जिले की टीम (अंडर-16) का गठन किया जाएगा, जो छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में भाग लेगी। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।


अन्य पोस्ट