राजनांदगांव
.jpg)
नांदगांव के प्रसिद्ध मानव मंदिर में चाय की चुश्कियां संग लोगों से की सियासी चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अक्टूबर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ ताल ठोक रहे कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन स्थानीय जनता से जुडऩे के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में पोहा-जलेबी के लिए चर्चित मानव मंदिर में पहुंचकर देवांगन ने सुबह का नाश्ता किया। आम लोगों के बीच खड़े होकर उन्होंने पोहा और जलेबी खाने के बाद चाय की चुश्कियां भी ली। राजनांदगांव के हृदय स्थल में स्थित मानव मंदिर का सुबह का नाश्ता पोहा और जलेबी काफी मशहूर है।
दूर-दराज से लोग पोहा-जलेबी का जायका लेने पहुंचते हैं। वहीं यहां के नमकीन को भी लोग काफी पसंद करते हैं। चुनावी माहौल में मानव मंदिर में पहुंचे गिरीश ने होटल में मौजूद लोगों से नाश्ते के बहाने बातचीत कर खुद को जोडऩे की कोशिश की। होटल में सुबह और शाम के वक्त लोगों की काफी तादाद रहती है। इसी स्थिति को भांपते हुए स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के संग देवांगन पोहा-जलेबी खाने पहुंचे। इधर देवांगन ने नवरात्र के दूसरे दिन स्थानीय शीतला मंदिर में शाम को होने वाली देवी आरती में हिस्सा लिया। आम लोगों के बीच मौजूदगी के जरिये देवांगन एक तरह से संपर्क बढ़ाने की पूरजोर कोशिश कर रहे हैं।