राजनांदगांव

ध्वनि विस्तार यंत्र रात 10 बजे करें बंद
16-Oct-2023 4:35 PM
ध्वनि विस्तार यंत्र रात 10 बजे करें बंद

 पुलिस ने ली दुर्गा समिति, गरबा समिति व डीजे संचालकों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। नवरात्रि और गरबा को लेकर पुलिस कन्ट्रोल रूम के जनसंवाद कक्ष में नगर पुलिस  अमित पटेल द्वारा दुर्गा समिति एवं गरबा समित व डीजे  संचालकों की बैठक ली। आदर्श आचार संहिता का पालन करते पंडालों में चुनावी प्रचार-प्रसार नहीं करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र रात्रि 10 बजे के बाद प्रतिबंध रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को पुलिस कन्ट्रोल रूम के जनसंवाद कक्ष में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल द्वारा दुर्गा समिति, गरबा समित व डीजे संचालकों व आयोजकों की बैठक ली गई। बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करते पंडाल में किसी प्रकार का चुनावी प्रचार-प्रसार नहीं किया जाए। यदि करते हैं तो विधिवत परमिशन लें। अनाधिकृत एवं असामाजिक तत्वों से बचाव हेतु यथा संभव पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव समितियों को दिया गया।

आयोजन समिति के सदस्यों को पंडाल का निर्माण में विशेष ध्यान रखने एवं लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते डीजे  एवं अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग निर्धारित मापदंड अनुसार बजाने तथा रात्रि 10 बजे के पश्चात ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग करते पाए जाने पर कोलाहल अधिनियम के तहत् दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा।

नवरात्रि त्यौहार के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  जिला प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों अथवा अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों की जानकारी संबंधित थानों में दिए जाने की अपील की गई। प्रशासन द्वारा नवरात्रि त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाए जाने का आग्रह किया गया। बैठक में दुर्गा समिति, गरबा समित व डीजे संचालकों तथा शहर के थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट