राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने वालों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने जुआ खेलने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 1100 रुपए व 52 पत्ती ताश जब्त किया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को प्रकरण जमानती होने से जमानत मुचलका पर छोड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को रुपए-पैसों का दांव लगाकर खेलने वालों को मुखबीर की सूचना पर ग्राम जालबांधा पुलिस एक टीम बनाकर रवाना किया गया। मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसमें अजय बंजारे 25 वर्ष, कपुर बंजारे 59 साल, मनोज बंजारे 23 साल व संतोष बंजारे 55 साल निवासी ग्राम जालबांधा से नगदी रकम 11 रुपए व 52 पत्ती ताश जब्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी का कृत्य जुआ एक्ट पाए जाने पर पुलिस चौकी जालबांधा में 3(2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम कायम कर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया।