राजनांदगांव

जंगल से 4 किलो वायर से लैस टिफिन बम बरामद
16-Oct-2023 12:54 PM
जंगल से 4 किलो वायर से लैस टिफिन बम बरामद

  खैरागढ़ पुलिस ने सर्चिंग में जब्त किए नक्सल सामान  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। खैरागढ़ जिले के मोहगांव इलाके में सुरक्षाबलों ने गश्त के दौरान एक टिफिन बम समेत भारी मात्रा में दैनिक वस्तुओं की खेप बरामद की है। नक्सलियों ने गश्ती दल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से टिफिन बम को जमीन में गड़ाकर रखा था। पुलिस ने नक्सलियों के इरादे पर पानी फेरते  भारी मात्रा में सामान जब्त किया।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहगांव इलाके के दरबानटोला और अमरपुर के जंगल में नक्सल आपरेशन कर रहे सुरक्षा बलों को एक जगह संदिग्ध  परिस्थिति नजर आई। सुरक्षा बलों ने पाया कि नया गड्ढे में कुछ गड़ाकर रखा गया है। मिट्टी को हटाने  के उपरांत एक नीले रंग का प्लास्टिक का ड्रम मिला।  उक्त ड्रम की पड़ताल करने पर 4 किलो वायर से लैस एक टिफिन बम के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट मैकनिज्म, 5 नग बैटरी, 40 नग सूतली बम, एक बंडल इलेक्ट्रिक वायर जब्त किया।

पुलिस ने इसके अलावा तिरपाल, टार्च, चप्पल, लाल कपड़ा, दवाई व इंजेक्शन व मेमोरी कार्ड भी जब्त किया है। नक्सलियों द्वारा जवानों को जान से मारने की नियत से विस्फोटक सामान टिफिम बन में लगाकर रखा गया था। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के टाडा दलम और विस्तार प्लाटून नंबर एक के द्वारा उक्त सामान छुपाकर रखा गया था। अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 


अन्य पोस्ट