राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा में दिया गया। यहां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 624 अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान दलों से कहा कि दिए जा रहे प्रशिक्षण को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता से लें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी तरह के गतिविधियों का गंभीरतापूर्वक संचालन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा एक छोटी सी चूक से मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखते मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताई जा रही निर्देशों को गंभीरतापूर्वक सुने और प्रायोगिक तौर पर ईवीएम का संचालन कर देखें।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को ईवीएम मशीनए वीवी पैड के संचालन की जानकारी दी गई। मतदान दलों को मतदान दिवस के अवसर पर किए जाने वाले सभी प्रकार के कार्यों, बरती जाने वाली सावधानियों एवं सतर्कता की जानकारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कंट्रोल यूनिट के संचालनए बैलेट यूनिट के संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों को भरने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों वास्तविक मतदान के पूर्व मॉकपोल करने ईवीएम एवं वीवी पैट चालू एवं बंद करने, मशीनों को लॉक करने इत्यादि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
मतदान दलों को बताया गया कि किस तरह से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराया जाना है। सभी मतदान दलों को प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेते निर्वाचन दिवस पर सुचारू रूप से मशीनों का संचालित करने निर्देशित किया गया है। इस दौरान मतदान दल प्रशिक्षण प्रभारी हेमंत ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी केके बंजारे सहित सभी मतदान दल उपस्थित थे।