राजनांदगांव

मोहला-मानपुर क्षेत्र क्र. 78 के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 तक
15-Oct-2023 3:34 PM
मोहला-मानपुर क्षेत्र क्र. 78 के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 तक

राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए डॉ. हेमेंद्र भुआर्य को रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। तहसीलदार मोहला संध्या नामदेव को सहायक रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचन लडऩे जा रहे अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 14 में नाम निर्देशन पत्र क्रय करने और जमा करने की व्यवस्था किया गया है। निर्धारित तिथि 20 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। अभ्यर्थी या उसके किसी संस्थापक निर्धारित तिथि तक लोक अवकाश के दिनों को छोडक़र सुबह 11 बजे से अपरांह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा इसी कक्ष में 21 अक्टूबर को पूर्वाहन 10 बजे लिया जाएगा। 

अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया होए वे रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निग ऑफिसर में से किसी एक को 23 अक्टूबर को 3 बजे के पूर्व परिदत्व कर सकता है।


अन्य पोस्ट