राजनांदगांव

मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण
15-Oct-2023 3:28 PM
मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण

राजनांदगांव, 15 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा में दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक विगनेश सक्थीवेल ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। 

उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचकर मतदान दलों को दी जा रही प्रशिक्षण का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी बारीकियां, सावधानियों और सतर्कता की विधिवत प्रशिक्षण दें। उन्होंने इस दौरान प्रशिक्षण कक्ष में ईवीएम वीवी पैड एवं विभिन्न प्रपत्रों को भरे जाने के संबंध में दी जा रही प्रशिक्षण की जानकारी ली। 

व्यय पर्यवेक्षक श्री सक्थीवेल ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से दी जा रही प्रशिक्षण की सराहना की। इस दौरान मतदान दलों के प्रशिक्षण प्रभारी हेमंत ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी केके बंजारे सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं मतदान दल उपस्थित थे।  प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में 624 मतदान दलों को प्रशिक्षित किया गया।


अन्य पोस्ट