राजनांदगांव

दल में किया गया आंशिक संशोधन
14-Oct-2023 3:36 PM
दल में किया गया आंशिक संशोधन

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गठित वीडियो अवलोकन दल, स्थैतिक निगरानी दल एवं उडऩदस्ता दल में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी संशोधित आदेश के अुनसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित वीडियो अवलोकन दल क्रमांक 1 में पर्यवेक्षक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना डोंगरगांव श्रीमती शबाना रहीम की ड्यूटी लगाई गई है। इनका कार्यालय स्थल रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव है।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के लिए गठित रिजर्व उडऩदस्ता दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री किशोर मेश्राम, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मुकेश पडवार एवं दल क्रमांक 6 में कृषि विकास अधिकारी श्री जीपी सहाडे की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत निर्वाचन व्यय मानिटरिंग हेतु गठित रिजर्व स्थैतिक निगरानी दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री रामेश्वर सिन्हा, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री शिशिर विश्वास एवं दल क्रमांक 6 में सहायक उद्यानिकी विकास अधिकारी छुरिया श्री गिरिजा शंकर राणा की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक दल में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा एक वीडियोग्राफर साथ रहेंगे। इनका कार्य क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी रहेगा।


अन्य पोस्ट