राजनांदगांव

निगम की टीम ने हटाए 573 बैनर-पोस्टर
14-Oct-2023 3:36 PM
निगम की टीम ने हटाए 573 बैनर-पोस्टर

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।  भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा निर्वाचन 2023 चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम पश्चात आदर्श आचार सहिता क्रियाशील होते ही कलेक्टर डी.ंिसंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में संपत्ति विरूपण के तहत प्रतिदिन प्रभावशील कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के तहत शासकीय एवं निजी संपत्तियों पर लगे बैनर-पोस्टर निगम की टीम दिन और रात हटाकर दीवार लेखन भी मिटा रही है। टीम द्वारा गुरुवार को 573 छोटे-बड़े बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई की गई।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर निगम सीमांतर्गत सम्पत्ति विरूपण के तहत प्रतिदिन प्रभावशील कार्रवाई की जा रही है। टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर बैनर-पोस्टर हटाया जा रहा है और दीवार लेखन मिटाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी पहले दिन से निगम सीमाक्षेत्र में दिन व रात बैनर-पोस्टर निकालने तथा दीवार लेखन मिटाने की कार्रवाई कर रहे हैं। गुरुवार को 453 दीवार लेखन के साथ 53 पोस्टर, 22 बैनर एवं 45 झंडी निकालने की कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट