राजनांदगांव

आयुक्त ने लिया लखोली क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा
14-Oct-2023 3:35 PM
आयुक्त ने लिया लखोली क्षेत्र में  सफाई व्यवस्था का जायजा

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता गुरुवार सुबह लखोली क्षेत्र के  वार्ड नं. 32, 33, 35 व 36 में सफाई  व्यवस्था का जायजा लेकर श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को देखते नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त गंज लाईन मुख्य मार्ग की सफाई देखते प्र.स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि दोनों ओर प्रतिदिन झाडू लगाकर कचरा उठाएं  एवं नालियों की नियमित सफाई करें। प्रतिष्ठानों के संचालकों से डस्टबीन का उपयोग करने समझाईस दें। लखोली क्षेत्र के वार्डो में निरीक्षण के दौरान लोगों से सफाई के संबंध में जानकारी लेकर अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने, कचरा निगम के कचरा गाड़ी में डालने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने समझाईस दी।  उन्होंने संबधित वार्ड चपरासी सफाई दरोगा से कहा कि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र को ध्यान में रखकर नियमित रूप से साफ सफाई करें।


अन्य पोस्ट