राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से साढ़े 22 किलो गांजा बरामद किया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 2 लाख 7 हजार रुपए आंकी गई है। तीनों आरोपी सूरत गुजरात के रहने वाले हैं। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार 12 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि रामदरबार चौक मेन रोड राजनंादगांव में 3 व्यापारी अपने-अपने पास गांजा जैसे मादक पदार्थ बैग रखे वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर तस्दीक के लिए थाना स्तर पर तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा। नाम-पता पूछने पर मोहित पटेल (23 वर्ष) शास्त्री नगर सूरत गुजरात, प्रवीण मेवाड़ा (22 वर्ष ) जगन्नाथ नगर सूरत गुजरात एवं विवेक तिवारी (22 वर्ष) गणेश नगर मूर्ती आवास बिल्डिंग नं.बी रूम नं. 34 सूरत गुजरात बताया।
तीनों के बैग को खुलवाकर चेक करने पर मोहित पटेल के ट्राली बैग से 8.900 किग्रा कीमती 71 हजार 200 रुपए, प्रवीण मेवाड़ा के बैग के अंदर 6.592 किग्रा कीमती 52 हजार 736 रुपए एवं विवेक तिवारी के बैग से 7.172 किग्रा मादक पदार्थ कीमती 57 हजार 376 रुपए गांजा कुल 22 किलो 664 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती एक लाख 81 हजार 312 रुपए को बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से 22 किलो 664 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती एक लाख 81 हजार 312 रुपए एवं 3 नग एंड्रायड मोबाईल कीमती 25 हजार रुपए, एक नग की-पेड मोबाईल कीमती एक हजार रुपए कुल कीमती 26 हजार रुपए गांजा सहित मोबाईल की जुमला कीमती 2 लाख 7 हजार 312 रुपए को जब्त कर लिया गया।
आरोपियों का कृृत्य नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध सबूत पाए जाने से अपराध क्रमांक 794/2023 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।