राजनांदगांव

भाजपा पर कार्रवाई और प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करें आयोग- कुसुम
12-Oct-2023 4:50 PM
भाजपा पर कार्रवाई और प्रत्याशी को अयोग्य घोषित करें आयोग- कुसुम

उल्लंघन का दस्तावेज के साथ शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर।
विधानसभा निर्वाचन की तिथि 9 अक्टूबर को घोषित होने के बाद आदर्श आचार संहिता लगते ही भाजपा 10 अक्टूबर से ही आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आमदा हो गई है, जो स्वस्थ लोकतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए घातक हैं। मामले की प्रमाण के साथ शिकायत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव कुसुम रूपेश दुबे ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।

प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव अधिवक्ता कुसुम दुबे ने बताया कि भाजपा छत्तीसगढ़ में नेतृत्व के संकट के साथ-साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली जनहितैषी कांग्रेस सरकार के सामने टिकने की स्थिति में नहीं है। ऐसी स्थिति में वह केंद्र सरकार एवं केंद्रीय एजेंसी के भरोसे अपनी डूबती नैया को बचाने निरंतर असफल प्रयास कर रहे हैं। जिसमें उन्हें सफलता मिलने की संभावना भी नजर नहीं आ रही है अब निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ऐसी स्थिति में छग भाजपा भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के आजादी के अमृत महोत्सव का प्रतीक चिन्ह का राजनीतिक स्वार्थ के लिए दुरुपयोग कर रही है।


अन्य पोस्ट