राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। शहर के पुराना बस स्टैंड के पास अधिक मात्रा में शराब रखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने युवक के पास से 32 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोताली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लगातार संदिग्ध वाहनों एवं असामाजिक तत्वों तथा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, नशीली पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुराना बस स्टैंड में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर आरोपी मन्नू आहुजा 38 वर्ष निवासी चौखडिय़ापारा के कब्जे से अवैध रूप से रखे 32 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के धारा 34 (2) के तहत अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया, जो जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल दाखिल किया गया।