राजनांदगांव

चौपाटी के तालाब में जलकुंभी, बोटिंग नहीं
11-Oct-2023 3:59 PM
चौपाटी के तालाब में जलकुंभी,  बोटिंग नहीं

राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। शहर के रानीसागर स्थित चौपाटी के तालाब में जलकुंभी की भरमार दिख रही है। जलकुंभी के भराव से जहां पानी हरा दिख रहा है। वहीं बोटिंग करने वालों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में चौपाटी में बोटिंग करने पहुंचने वाले लोगों को निराशा हाथ लग रही है।

 

 


अन्य पोस्ट