राजनांदगांव

कृष्ण बनों प्रतियोगिता में सोनल प्रथम
11-Oct-2023 3:58 PM
कृष्ण बनों प्रतियोगिता में सोनल प्रथम

मशहूर हिरोइन बनो एवं बिंद बनुंगी घोडी चढूगीं में पूजा ने बाजी मारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
अग्रसेन जयंती महोत्सव के तीसरे दिन अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन भवन में सामाजिक बंधुओं के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की राजनांदगांव  इकाई के अध्यक्ष अंकुश अग्रवाल सचिव तपन जिंदल ने बताया कि 12 अक्टूबर को सुबह 7 से 10 बजे तक ब्लड द्वारा फुल बॉडी चेकअप का आयोजन अग्रसेन भवन में समाजिक बंधुओं के लिए किया जा रहा हे। इसमें विभिन्न प्रकार के टेस्ट ब्लड द्वारा किए जाएंगे। अग्रवाल नवयुवक मंडल के कृष्ण लोहिया एवं भानु अग्रवाल ने कहा कि जयंती महोत्सव पर 9 अक्टूबर  को आयोजित प्रतियोगिता किसी कारण स्थगित कि गई थी, जिसे आगामी दिनों में कराया जाएगा। 

प्रतियोगिताओं में बिंद बनुंगा घोडी चढूंगा में प्रथम डॉ. पूजा अग्रवाल, द्वितीय प्रिंसी अग्रवाल रही। बेस्ट दूल्हा में अनमोल अग्रवाल, बेस्ट ड्रेस अप में  कल्पना अग्रवाल, स्वीटकार्न के मीठे व्यजंन बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुष्पा रमेश अग्रवाल, द्वितीय हिना मयंक अग्रवाल रही। बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम मनन सरावगी, द्वितीय रचेत अग्रवाल एवं रिशभ अग्रवाल रहे। पचास वर्ष से उपर महिलाओं कृष्ण बनो प्रतियोगिता में प्रथम सोनल अशोक अग्रवाल, द्वितीय सविता अग्रवाल रही। मशहूर हिरोइन बनो प्रतियोगिता में प्रथम डॉ. पुजा अग्रवाल,  द्वितीय अनमोल अग्रवाल रहे। एक मिनट गेम में प्रथम अरनव राहुल अग्रवाल रहे।

अग्रवाल सभा के सचिव लोकेश अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जयंती महोत्सव धुमधाम से मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।


अन्य पोस्ट