राजनांदगांव

हम हैं तैयार फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व विधायक दलेश्वर साहू के मार्गदर्शन से आज डोंगरगांव विधानसभा के करमतरा और खुज्जी जोन की बैठक पीसीसी सचिव और विधानसभा प्रभारी मेहुल मारू की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से जिला प्रभारी सुजीत बघेल शामिल हुए।
जिला प्रभारी सुजीत बघेल ने कहा कि भूपेश सरकार के 5 साल में हर वर्ग के लिए बनी योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है। जनता फिर 75 प्लस सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने प्रतिबद्ध है। अब की बार भाजपा दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचेगी।
पीसीसी सचिव मेहुल मारू ने बूथ प्रभारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने पोलिंग बूथों में नवमतदाताओं का सम्मान उनके घर जाकर करें। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि भाजपा को वोट देने का मतलब धान खरीदी बंद करना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना बंद करना, बिजली बिल हाफ योजना बंद करना, चिटफंड कंपनी बुलाकर प्रदेश की गरीब जनता को लूटने देना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल बंद करना, 65 वनोपजों की खरीदी बंद करना, 13800 राजीव युवा मितान क्लबों को बंद करना, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, अस्मिता, तीज-त्यौहारों एवं परंपराओं को फिर से पीछे धकेलना।
बैठक में डोंगरगांव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चेतन साहू, किसान कांग्रेस अध्यक्ष मदन साहू, जनपद उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, मंडी अध्यक्ष गणेश साहू, शिवम चौधरी, दीपिका साहू, मोहसिन साहू, योगेंद्र साहू, परमानंद वर्मा, मुरली निषाद, जितेंद्र चुनारकर, रेवाराम साहू, टाकेश साहू, हेमनारायण, राज साहू, रामभरोसे साहू आदि उपस्थित रहे।