राजनांदगांव

गैंदाटोला में एक्यूप्रेशर शिविर शुरू
11-Oct-2023 3:38 PM
गैंदाटोला में एक्यूप्रेशर शिविर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
जोड़ों का दर्द, गैस, कब्जियत, साईटिका, ब्लड प्रेशर, शुगर सहित ढेरों शारीरिक तकलीफों  को अब घर बैठे दूर करना अब आसान हो जाएगा। गांव के इतिहास में पहली बार डॉ.  बलदेव प्रसाद शर्मा व स्व. शांतिदेवी शर्मा की स्मृति में ग्राम गैंदाटोला में एक्यूप्रेशर शिविर की शुरूआत हुई है। 

सप्ताहांत तक चलने वाले इस शिविर में बीआर चौधरी और एआर चौधरी द्वारा न सिर्फ शिविरार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, अपितु शिविर स्थल शर्मा दवाखाना में प्रत्येक का इलाज 15 से 20 मिनट तक किया जाएगा। इस शिविर का लाभ लेने शुरूआती दिन में ही बड़े पैमाने पर ग्रामीणजन जुट गए। समाजसेवी डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक्यूप्रेशर शिविर गैंदाटोला के इतिहास में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। निश्चिततौर पर इस शिविर का लाभ अंचल के ग्रामीणों को मिलेगा। शुभारंभ दिवस में ही लोगों ने बड़ी उत्सुकता के साथ अपनी सक्रिय उपस्थिति दी।

इस अवसर पर मिथिलेश कुमार दुबे, सत्यनारायण अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजू सिंह राजपूत, महेश गुप्ता, भूपेंद्र अग्रवाल, ललित साहू, अफजल कुरैशी,  कमलेश साहू, आरिफ  खान, भुनेश्वर साहू, धनेश कुमार साहू, प्रभा शर्मा, स्वाति शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट