राजनांदगांव

साढ़े तीन लाख का गांजा और 7 लाख की कार जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर साढ़े तीन लाख रुपए की 44.470 किग्रा गांजा और 7 लाख कीमती की एक कार को जब्त कर कार्रवाई की। आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते जेल में दाखिल किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत लगातार संदिग्ध वाहनों एवं असामाजिक तत्वों तथा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, नशीली पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत 10 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि दुर्ग की ओर से एक कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रही है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर जीई रोड़ रामदरबार के सामने नाकाबंदी कर उक्त कार को पकड़ा।
कार में ड्राईवर सहित दो लोग सवार थे। नाम-पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम अली खान 38 वर्ष निवासी बोरसी गरियाबंद एवं कार के पीछे सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम सबास खान 48 वर्ष निवासी खपरी गरियाबंद बताया। सबास के पास भूरा कलर का एक बड़ा बैग को जांच करने पर उसके अंदर 21.90 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती एक लाख 68 हजार रुपए मिला। वहीं ड्राईवर अली खान से कार के पीछे डिक्की खुलवाकर जांच करने पर एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर 23.380 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती एक लाख 84 हजार रुपए भरा मिला। आरोपियों के पास से मादक पदाथ के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं पाए जाने से आरोपियों के कब्जे से 44.470 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 3 लाख 52 हजार रुपए तथा एक कार कीमती 7 लाख रुपए जुमला कीमती 10 लाख 52 हजार रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध सबूत पाए जाने से अपराध क्रमांक 789/2023 धारा 20 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर दोनों आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल में दाखिल किया गया।