राजनांदगांव

पूर्व पार्षद ने प्रदेश अध्यक्ष व सीएम को लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक पत्र के माध्यम से मांग करते नियम विरूद्ध कार्य करने वाले कार्यपालन अभियंता पर कार्रवाई की मांग की।
पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से जनहित एवं शासन हित में यह मांग की है कि जिस तरह राजनांदगांव नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारी कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके द्वारा शासन के नियम विरूद्ध जो कार्य महापौर हेमा देशमुख के संरक्षण के चलते हो रहा है, इससे कांग्रेस पार्टी की छवि आम जनता के सामने अच्छी नहीं जा रही है। जिसका पूर्व में भी मेरे द्वारा अनेक शिकायत प्रस्तुत की गई थी।
कांग्रेस पार्टी के हित एवं जनहित और शासन हित में यदि ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो विधानसभा चुनाव राजनंादगांव से कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से हार का समाना करना पड़ सकता है? क्योंकि निगम की महौपार द्वारा लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत के बूढ़ासागर के भ्रष्टाचारी अधिकारी कामना यादव सहित अन्य अधिकारी को 25 अगस्त 2022 की सामान्य सभा में निलंबित किया गया था और दोषी अधिकारियों एवं ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन बिना नियम शर्तों के विरूद्ध जो कामना यादव का बहाली का आदेश जारी कर भवन अधिकारी नगर पालिक निगम का गत दिनों प्रभार सौंपा गया, उस पूरे मामलें की जांच करवाकर दोषियों की विरूद्ध कार्रवाई की जाए।