राजनांदगांव

समिति कर रही जरूरतमंदों की सेवा
10-Oct-2023 3:17 PM
समिति कर रही जरूरतमंदों की सेवा

राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा इन दिनों जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा दीपावली पर्व पर इन दिनों राजनांदगांव, मोहला, गंडई, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, चौकी, खैरागढ़ क्षेत्र के बीहड़ जंगलों में रहने वाले आदिवासी क्षेत्रों में सामग्री वितरण, अनाज वितरण, बर्तन, कपड़े, कंबल, बच्चे व बड़ों के लिए  कपड़े, महिलाओं के लिए साडिय़ां, तेल, दीपक, बाती, मिठाइयां, फल इत्यादि सामग्री वितरण कर रहे हैं। 

श्री योग वेदांत सेवा समिति के टीके चंद्राकर व संजय साहू ने बताया कि मोहला एवं राजनांदगांव समिति द्वारा मोहला-मानपुर के क्षेत्रों में जरूरतमंदों में सामग्री वितरण किया गया। इसी तरह गंडई व राजनांदगांव समिति द्वारा सल्हेवारा के आदिवासी क्षेत्रो में जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है ।

नर सेवा नारायण सेवा में प्रमुख रूप से गंडई समिति से दिलीप साहू, दलेश्वर साहू, मनहरण साहू, श्यामू मेरावी, रूखमणी साहू, ललिता जंघेल, अतरिया समिति से ओपी साहू, मोहला समिति से गोपाल यादव, अनिता देशमुख, साधना यादव, तृप्ति वैष्णव, तुलसीराम पाल, प्रदीप दीक्षित, लोकेश साहू, जीत साहू, एरिना चंद्रवंशी आदि लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट