राजनांदगांव

दर्जनभर दुकानों से ढाई हजार जुर्माना
10-Oct-2023 3:16 PM
दर्जनभर दुकानों से ढाई हजार जुर्माना

पौन किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने कार्रवाई पर नगर निगम सख्ती बरत रही है और प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर कार्रवाई कर रही है। 

इसी कड़ी में सोमवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक का विक्रय करने एवं उपयोग करने वाले गंज चौक व लखोली क्षेत्र के किराना व फल ठेला वालों 12 लोगों पर कार्रवाई करते हुये 2 हजार 6 सौ रूपये जुर्माना वसूल कर 3 पाव पालीथिन जब्त करने की कार्रवाई किए। 

उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने कड़े कदम उठा रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम द्वारा भी प्रतिदिन अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने  के साथ साथ मानव जीवन सहित जीव जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है, नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। शासन मंशानुरूप नगर निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने प्रतिदिन समझाइश दे रहे हैं, समझाइश उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही हैै। 

कार्रवाई की कड़ी में गंज चौक व लखोली के 12 दुकानदारों में हितेश किराना लखोली रोड, गगन किराना, प्रीतम किराना, गंज चौक के ललीत पान ठेला से 2-2 सौ रुपए, गंज चौक के राजू फल ठेला, मोती फल ठेला, सोनकर फल ठेला, करण फल ठेला व सोनू फल ठेला से 1-1 सौ रुपए, आरके  ट्रेडर्स गंज चौक से 3 सौ रुपए तथा बाजाज ट्रेडर्स व मांगीलाल रामप्रसाद भूतड़ा गंज लाईन से 5-5 सौ रुपए इस प्रकार कुल 2 हजार 6 सौ रुपए अर्थदंड वसूला गया एवं 3 पाव प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की गयी। 

उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। आयुक्त श्री गुप्ता ने सभी व्यापारियों से अपील करते कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे। 


अन्य पोस्ट