राजनांदगांव

13 को नांदगांव, डोंगरगांव और मोहला-मानपुर में होगा शिविर
राजनांदगांव, 10 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए कांग्रेस अविभाजित राजनांदगांव जिले के सभी 6 सीटों पर संकल्प शिविर का आयोजन करेगी। इसकी शुरूआत 11 अक्टूबर को पहले दिन तीन विधानसभा में शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिविर में बतौर अतिथि शामिल होंगे। वह कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति से रूबरू कराएंगे। वहीं भाजपा को पटखनी देने के लिए टिप्स देंगे। 11 अक्टूबर को खैरागढ़, डोंगरगढ़ और खुज्जी में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। एक दिन के अंतराल के बाद यानी 13 अक्टूबर को राजनांदगांव, डोंगरगांव और मोहला-मानपुर में आयोजित शिविर में कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दी जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक शिविर में मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी अमरजीत सिंह भगत के अलावा प्रदेश संगठन के प्रमुख नेता शामिल होंगे। शिविर कार्यकर्ताओं को एक तरह से एकजुट करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। पाटफल पक्ष में प्रचार के लिए कार्यकर्ताओं को एक तरह से मनाने का भी संगठन के जरिये प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर रही है। कई रूठे कार्यकर्ताओं को शिविर में लाने का भी स्थानीय नेता पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।