राजनांदगांव
लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल हुए रमन
09-Oct-2023 4:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 9 अक्टूबर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रविवार को राजनांदगांव के विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
मीडिया सेल के अनुसार रविवार को डॉ. रमन सिंह अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे बीएनसी मिल के पास निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण, 11.30 बजे न्यू सिविल लाइन में सामुदायिक भवन पेपर ब्लॉक स्ट्रीट लाइट तथा हाई मास्क सोलर लाइट का लोकार्पण किया। डॉ. सिंह द्वारा शहर में विभिन्न सामुदायिक भवन सांस्कृतिक मंच एवं धार्मिक आस्था से जुड़े सामुदायिक भवनों के लोकार्पण किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, रेखा मेश्राम, तरुण लहरवानी, किशुन यदु, गगन आइच, मधु बैद आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे