राजनांदगांव

9 की शाम पेयजल आपूर्ति विलंब से
07-Oct-2023 3:44 PM
9 की शाम पेयजल आपूर्ति विलंब से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि निगम सीमा क्षेत्र स्थित उच्च स्तरीय जलागारों (पानी टंकियों) की सफाई करायी जानी है। जिनमें टांकाघर, लखोली, सिंगदई, आरके नगर, इंदिरा नगर, शंकरपुर, यातायात नगर, टांकाघर, सिविल लाईन एवं टांकाघर हाईड्रेंट उच्च स्तरीय जलागार (पानी टंकी) के सफाई कार्य 9 अक्टूबर को प्रात: पेयजल सप्लाई के पश्चात सफाई कार्य किया जाना है। 

उन्होंने बताया कि सफाई कार्य में अधिक समय लगने के कारण विलंब होने की संभावना है, विलंब की स्थिति में 9 अक्टूबर को शाम के समय निर्धारित समय से विलंब से पेयजल सप्लाई होगी। समय में सफाई होने पर पेयजल प्रदाय निर्धारित समय में भी की जा सकती है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट