राजनांदगांव

दर्जनभर प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध अपराध दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। मानपुर में सरकारी दफ्तर खोलने की मांग को लेकर चक्काजाम और तहसील कार्यालय में धावा बोलने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने सख्ती बरतते दर्जनभर प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वहीं अन्य प्रदर्शनकारियों को चिन्हांकित करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने तहसील कार्यालय में तालाबंदी करने और कर्मचारियों को कथित रूप से बंधक बनाए जाने के तहत गैर जमानतीय अपराध दर्ज किया है। मोहला-मानपुर-अं.चौकी एसपी रत्ना सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और कर्मचारियों को लंबे समय तक बंधक बनाए जाने की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है। इधर पुलिस ने अन्य प्रदर्शनकारियों की पहचान के लिए मुहिम तेज कर दी है।
मानपुर ब्लॉक में शासकीय कार्यालय खोलने की मांग लिए तकरीबन 4 दिन तक धरना प्रदर्शन-चक्काजाम और प्रशासन विरोधी नारेबाजी की गई। मानपुर ब्लॉक के लगभग 170 गांव के बाशिंदों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने तहसील कार्यालय में जमकर हंगामा किया। वहीं मुख्य गेट को ताला लगाकर कर्मियों को घंटों कैद में रखा। इस घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया।
प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध पुलिस शिनाख्ती अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस बीच कलेक्टर एस.जयवर्धन के साथ हुई प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल की बैठक बेनतीजा रही। चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देते चक्काजाम को समाप्त कर दिया गया है। कलेक्टर के खिलाफ भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की थी। बहरहाल प्रदर्शन में शामिल कथित उपद्रवी लोगों पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।