राजनांदगांव

पेंशनरों की संयुक्त बैठक 9 को
07-Oct-2023 3:36 PM
पेंशनरों की संयुक्त बैठक 9 को

राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला एवं तह. नगर की बैठक आगामी 9 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे प्रांताध्यक्ष हाजी डॉ. केबी गाजी के मार्गदर्शन में पेंशनर्स भवन ठाकुर प्यारेलाल स्कूल परिसर में रखी गई है। बैठक में जिन पेशनरों की बैंक अथवा पेंशन संबंधी समस्या है, वे अपने आवेदन पत्र दो प्रतियों में लाकर जमा करें। 

बैंठक में 23 सितंबर को  रायगढ़ जिला की बैठक में लिए गए निर्णय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। नए सदस्यों को सम्मान सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया जाएगा। प्रांताध्यक्ष हाजी डॉ. केबी गाजी, जिला अध्यक्ष डीएम साहू, महासचिव जीआर देवांगन, कोषाध्यक्ष गैंदराम देवांगन, प्रांतीय महामंत्री केी सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष एसके सिंह, तहसील अध्यक्ष जीएल  सोनबोईर, नगर अध्यक्ष बीटी बाल्दे ने पेंशनरों से उपस्थिति की अपील की। उक्त जानकारी नगर अध्यक्ष बीटी बाल्दे ने दी।

 


अन्य पोस्ट