राजनांदगांव

मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में नवरात्र की तैयारियां प्रारंभ
07-Oct-2023 3:35 PM
मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में नवरात्र की तैयारियां प्रारंभ

15 को ज्योति प्रज्जवलन, 22 को हवन और 23 को जंवारा विसर्जन

राजनांदगांव, 7 अक्टूबर। बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ बर्फानी आश्रम में शारदीय क्वांर नवरात्र 15 से 23 अक्टूबर तक हवन, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही ज्योत प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित है। 

इसके अलावा  शरद पूर्णिमा पर 28 अक्टूबर को श्वांस, दमा व अस्थमा पीडि़तों को जड़ीबुटी युक्त खीर प्रसाद का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व बर्फानी आश्रम स्थित मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में भी 15 से 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। 15 अक्टूबर को अविभाज्य मुहूर्त दोपहर 11.36 से 12.24 के मध्य गौरी गणेश नवग्रह स्थापना, गुरु पूजन के पश्चात माई ज्योत व गुरु ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ ही माता व भोलेनाथ की आरती उतारी जाएगी। तत्पश्चात श्रद्धालुओं की ज्योति कलश प्रज्जवलित की जाएगी। 

19 अक्टूबर को पंचमी अवसर पर मां पाताल भैरवी सहित मां राज राजेश्वरी, त्रिपुर सुंदरी, दस महाविद्या, भगवान पातालेश्वर महादेव सहित द्वादश ज्योतिलिंर्गों, हनुमानजी, गणेशजी व भैरव बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। महाअष्टमी हवन 22 अक्टूबर को संध्या 5 बजे से संस्था के सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। 23 अक्टूबर को दुर्गानवमी अवसर पर माता की विशेष महाआरती के पश्चात माता की ज्योत जंवारा का विसर्जन किया जाएगा।  

इस आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास,  श्रीगुरुचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लुनिया, दामोदर अग्रवाल,  कमलेश सिमनकर,  संतोष खंडेलवाल,  सूरज जोशी, आलोक जोशी,  लीलाधर सिंह,  बलविंदर सिंह भाटिया,  कुलबीर छाबड़ा, संजय खंडेलवाल,   माता का दर्शन लाभ कर आशीर्वाद प्राप्त करने अपील की।
 


अन्य पोस्ट