राजनांदगांव

महापौर ने किया भूमिपूजन
07-Oct-2023 3:32 PM
महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अक्टूबर।
शहर विकास की कड़ी में वार्ड नं. 7 रामनगर श्रीराम कालोनी में महापौर निधि अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से सीमेन्ट कांक्रिटिंग रोड एवं वार्ड नं. 18 ममता नगर गली नं. 2 में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 10 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रिटिंग रोड तथा गली नं. 4 में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 17.84 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण के लिए दोनों वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्डवासियों ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। 

कार्यक्रम में महापौर देशमुख ने कहा कि राज्य शासन द्वारा द्वारा शहर में मूलभूत सुविधा रोड, नाली के लिए राशि उपलब्ध कराए थे। जिससे वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में श्रीराम कालोनी एवं ममता नगर में सीमेन्ट रोड तथा नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर उप अभियंता डागेश्वर कर्ष व अनूप पाण्डे सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

इसी कड़ी में वार्ड नं. 3 मोतीपुर क्षेत्र में महापौर निधि अंतर्गत 4-4 लाख की लागत से अंडरब्रिज के पास एवं गणेश पारा में सामुदायिक भवन विस्तार किया जाना है। भवन विस्तार के लिए महापौर हेमा देशमुख ने वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। 


अन्य पोस्ट